Maharajganj: मनरेगा में चल रहा फर्जीवाड़ा का खेल, पुराने कार्य पर ही दोबारा भुगतान कराने का मामला, डीएम से की जांच की मांग

जिले में मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और मामला सामने आया है जहां पुराने कार्य पर ही दोबारा भुगतान कराने का आरोप लगाया गया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2021, 3:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले के निचलौल ब्लाक के ग्राम पंचायत बरगदही में मनरेगा के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। यहां मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य पर ही पुन: नाम बदलकर दोबारा भुगतान कराए जाने का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता ने डीएम को शपथपत्र सौंपकर जांच की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि पूर्व में की गई शिकायत में शपथपत्र की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि गांव में रोजगार सेवक की मनमानी के चलते एक ही कार्य पर दोबारा भुगतान कराए जाने का प्रयास किया गया है। कई कार्यों पर दोबारा भुगतान करा भी लिया गया है। इन कार्यों में चकबंद, बिना पौधों के उनकी सुरक्षा का प्रबंध, सामुदायिक शौचालय के दोबारा प्लाटर, नाली खोदाई आदि के कार्य शामिल है। मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस संबंध में डीसी मनरेगा अनिल चौधरी ने मामले में अनजान बनने की बात कही है,और सीडीओ ने फोन नहीं उठाया। वहीं डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की मामला संज्ञान में है हमने सीडीओ को लिख दिया है जांच करवा के कार्रवाई होगी।