महराजगंज: जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार, गेट पर धरना, अस्पताल में अव्यवस्था, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के जिला अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना देना शुरू कर दिया, जिससे अस्पताल प्रशासन सकते में है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 1 August 2022, 4:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात दर्जनों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में भारी आक्रोश हैं। सोमवार को संविदा कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। अपनी मांगों के लेकर ये कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर गये है, जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमराने लगी है।

धरनारत कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन 8 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह तक हैं, जो पिछले कई महीनों से रूका हुआ है। उनका कहना है कि सैलेरी रुक जाने से वे और उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एक कर्मचारी ने कहा कि सैलेरी के रुक जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वे अपने बच्चों की स्कूल फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एक अन्य कर्मचारी ने बताया वे तमाम अधिकारियों के पास अपनी फरियाद लेकर दौड़ रहे हैं लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।

इतना ही नहीं, कर्मचारियों ने ये भी कहा कि यदि उनको तत्काल वेतन नहीं दिया गया तो वे किसी भी वक्त बड़ा आंदोलन छेड़ सकते हैं।

Published : 
  • 1 August 2022, 4:25 PM IST