महराजगंज: ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस धूमधाम से निकला, भव्य रंग देख लोग रहे दंग

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में हर वर्ष की तरह इस साल भी जनपद मुख्यालय के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस धूमधाम से निकाला गया। इस बार यह जुलूस इसकी भव्यता और रंग-रूप को लेकर कई मायनों में अलग रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें इस ऐकिहासिक जूलुस के बारे में



महराजगंज: नवरात्रि और दशहरे के खास मौके पर ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस सोमवार को बड़ी धूमधाम के साथ निकाला गया। इस बार का जुलूस कई भव्यता और विशालता के साथ निकाला गया। इस मौके पर बजरंग अखाड़े के शानदार प्रदर्शन को देखकर लोग दंग रह गये। 

सोमवार को इस जुलूस के साथ मां दुर्गा के कलश की स्थापना के साथ ही देवताओं का भी आह्वान किया गया।   

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: धूमधाम से निकला विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा, खिलाड़ियों ने दिखाएं अनोखे करतब

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व दुर्गा मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल की उपस्थिति और मंदिर के पुजारी अवधेश पाण्डेय, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ने अपने शंखनाद और जयकारे से समूचा माहौल भक्ति मय हो उठा।

जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और कई गणमान्य लोगों ने उनका साथ दिया। इस मौके पर प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे जुलूस निकालते समय सड़क पर यातायात भी बाधित नहीं हुआ और प्रशासन का लोगों ने भरपूर सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस धूमधाम से निकला, भव्य रंग देख दंग रहे लोग










संबंधित समाचार