महराजगंज: ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस धूमधाम से निकला, भव्य रंग देख दंग रहे लोग
हर वर्ष की तरह इस साल भी जनपद मुख्यालय के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर का बिल्वा निमंत्रण जुलूस धूमधाम से निकाला गया। इस बार यह जुलूस इसकी भव्यता और रंग-रूप को लेकर कई मायनों में अलग रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, इस जूलुस का पूरा विवरण..