महराजगंज: बरगदवा बाजार में दिन दहाड़े मोबाइल चोरों का आतंक, दहशत में व्यापारी

महराजगंज के बरगदवा क्षेत्र में दिनदहाड़े मोबाइल चोरों का आतंक जारी है, जिससे व्यापारी दहशत में हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के बरगदवा गांव के साप्ताहिक बाजार में रविवार की शाम एक चोर को मोबाइल चुराते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान चोर के पास चोरी के पांच अन्य मोबाइल भी बरामद हुये, जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पकड़ जमकर धुना। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल का सीमावर्ती गांव बरगदवा में प्रत्येक रविवार को बड़ा साप्ताहिक बाजार आयोजित होता है। बाजार में नेपाल के दर्जनों गांव के लोग सब्जी, जानवर, कपड़ा, बर्तन की खरीद फरोख्त करते हैं। इस बाजार में प्रत्येक रविवार को मोबाइल व बाइक चोरी की घटना भी होती है।

इसके बाद भी बाइक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इसका कारण यह है कि बाजार से नेपाल की सीमा 400 मीटर के करीब है, जिससे घटना के बाद चोर नेपाल की सीमा में मिनटों में घुस जाते हैं।

बीते शनिवार को गांव निवासी संतोष रौनियार की बाइक चोर दुकान के सामने से उठा ले गये, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। लगातार चोरी की घटना होने के बावजूद चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 

Published :