महराजगंज: स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाने वालों पर नगर पालिका का चला चाबुक..दर्जनों पर कार्रवाई

महराजगंज जनपद में स्वच्छ भारत अभियन की धज्जियां उड़ाने वालों पर नगर पालिका ने दर्जनों लोगों पर कार्रवाईकी गई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2019, 11:37 AM IST
google-preferred

महराजगंज: स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका परिषद नौतनवां ने आमजन को जागरूक करने के लिए वीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी न.पा.प. नौतनवां के नेतृत्व में दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे प्रथम दिन नगर की स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने पर एक दर्जन लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए टीचरों को दिया गया ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण

नगर पालिका नौतनवां के रेलवे स्टेशन से अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया जागरूकता अभियान। घण्टा घर होते हुए सरदार शहीद भगत सिंह चौक, जायसवाल मुहल्ला, हनुमान चौक होते हुए पुनः घण्टाघर पर जाकर समाप्त हुआ। प्रथम दिन जहां सुन्दर साउण्ड, जनता कृषि मशीनरी स्टोर्स, लाला लाल जी साइकिल स्टोर्स सहित एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी की गई वही दस लोगों से जुर्माने के रूप में 2250 रुपये वसूली कर उन्हें इस चेतावनी के साथ छोड़ा गया। अगर दोबारा गन्दगी की पुनरावृत्ति की गई तो मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: समाजवादी विकास यात्रा में सपाईयों ने बतायी उपलब्धियां

इस अवसर पर सौरभ मिश्रा जिला कार्यक्रम मैनेजर स्वच्छ भारत अभियान, नीरज राय नगर चौकी प्रभारी, रमाशंकर सिंह प्रधान लिपिक न.पा.प. नौतनवां, सन्तोष श्रीवास्तव, अफरोज अहमद, ईश्वरचन्द जायसवाल के अलावा जमशेद अहमद ने इस स्व्च्छ जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभाई।