

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 7 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के दूसरे दिन महराजगंज जिले के ब्लॉक परतावल के ग्राम सभा चौपरिया में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महराजगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 7 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के दूसरे दिन ब्लॉक परतावल के ग्राम सभा चौपरिया में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की गिनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के सेक्टर प्रभारी प्रसिद्ध शर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता हरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ यादव, डॉ राजेश यादव ने अपने विचार रखा। कार्यक्रम में मोहित राजभर, सुरेन्द्र गौड़, राजेश कुशवाहा तथा अन्य सपाई उपस्थित रहे।
No related posts found.