महराजगंज: शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए टीचरों को दिया गया ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण

महराजगंज में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए टीचरों को ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया गया एवं इसकी महत्ता के बारे में बताया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्लक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2019, 11:36 AM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल बी.आर.सी के हॉल में ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।  इस प्रशिक्षण का निरीक्षण डी आर पी रंजीत कुमार वर्मा  द्वारा किया गया। जिसमें ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम की महत्ता के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें: समाजवादी विकास यात्रा में सपाईयों ने बतायी उपलब्धियां

इसमें प्रतिभागी चंद्रशेखर जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा। इस प्रशिक्षण से बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता में जल्दी सुधार होगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: खुले में मांस-मछली बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई

पंकज कुमार गौड़ जी ने बताया ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत विधियों के माध्यम से बच्चे शिक्षण में अत्यधिक रुचि लेंगे और उनको समझने में आसानी हो। वहीं वरिष्ठ समन्वयक रामचरण जी उपस्थित रहे।  इसमें मनकेश्वर त्रिपाठी, अर्जुन कुमार, भूरे सिंह,सतीश कुमार,विनोद कुमार यादव आदि शिक्षकों ने ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया।

No related posts found.