महराजगंज: डीएम सत्येन्द्र कुमार झा के औचक निरीक्षण से ऑफिसों-स्कूलों में हड़कंप, कई कर्मचारियों और शिक्षकों पर होगी कठोर कार्रवाई, पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने शुक्रवार सुबह उपनिदेशक कृषि कार्यालय और बाद में प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों और शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डीएम के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप
डीएम के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप


महराजगंज: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने शुक्रवार सुबह उपनिदेशक कृषि कार्यालय और बाद में प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय पर तैनात 12 कर्मचारियों में सिर्फ 4 उपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

डीएम ने अनुपस्थित पाये गये तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों का आज का वेतन बाधित करने का आदेश दे दिया। उन्होंने उप निदेशक कृषि को चेतावनी देते हुए कार्य-संस्कृति को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुनः ऐसी स्थिति पायी जाती है, तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

डीएम ने कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय पर उपस्थित रहें और किसानों की शंकाओं का समाधान करने के साथ उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सुकठियां का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका सुश्री मीरा सी.एल. पर थीं। निरीक्षण में विद्यालय के रसोई समेत 3 कक्ष अत्यंत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थे और विद्यालय में साफ-सफाई का भी आभाव था। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय भवन के निर्माण की गुणवत्ता की जाँच 3 सदस्यीय समिति से कराने के लिये मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया। 










संबंधित समाचार