महराजगंज: स्कूलों में बीएसए का औचक निरीक्षण, विद्यालयों की खुली सारी पोल, जिम्मेदारों को मिला नोटिस

महराजगंज के विद्यालयों में बीएसए का औचक निरीक्षण हुआ, जिसमें विद्यालयों की सारी पोल खुल गई और सारी कमियां सामने आ गई। इसके बाद बीएसए ने जिम्मेदारों को नोटिस थमाया दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2023, 9:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के फरेंदा क्षेत्र के कई विद्यालयों में बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी स्कूलों की सारी पोल खुल गई और सारी असलियत सामने आ गई। 

बीएसए आशीष कुमार सिंह ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया है। जिसके बाद लापरवाही बरतने वालों स्कूलों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

बीएसए आशीष सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुहरा खुर्द, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा, कंपोजिट विद्यालय फरेंदा खुर्द, कंपोजिट विद्यालय बारातगाड़ा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। प्राथमिक विद्यालय जमुहरा खुर्द में छात्रों की उपस्थिति काफी कम पाई गई है। 

छात्र उपस्तिथि बढ़ाने हेतु प्रधानाध्यापक को कठोर चेतवानी के साथ नोटिस जारी किया गया है। लेदवा की प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रामनगर में छात्र नामांकन को बढ़ाने को लेकर बीएसए सम्बंधित कर्मियों को आदेश दिया  हैं।

No related posts found.