

इसे सरकारी अफसरों की लापरवाही समझें या सिस्टम की कमी लेकिन सच हैं कि स्कूल में छात्रों को तय हिसाब से मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण स्कूल में गंदगी ने भी पांव पसारे हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नौनिहालों के लिये सरकार द्वारा स्कूल में शुरू की गई मिड डे मील योजना में सरकार की ही लापरवाही सामने आ रही है। सरकार का स्वच्छता अभियान भी सरकारी स्कूलों में कई मर्तबों पर दम तोड़ता नजर आता है। जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बच्चों को स्कूल में तय मैन्यू के आधार पर माध्यान भोजन नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही स्कूल में गंदगी ने भी पसार रखे हैं।
विकास खंड धानी के ग्राम सभा पुरंदरपुर के प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम (मिड डे मील) के मीनू के मुताबिक बुधवार को बच्चों को दूध और तहरी देना था। मीनू के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पर 100 बच्चे पर 15 लीटर दूध देना तय है।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब मौके पर पहुंची तो प्राथमिक विद्यालय में 110 बच्चे उपस्थित थे। बुधवार को मीनू के अनुसार दूध और तहरी मिलना था लेकिन दूध की मात्रा कम थी।
जब बच्चों से इस बारे में जानकारी ली गई तो बच्चों ने बताया कि ना सोमवार को फल मिलता है। कभी-कभी दूध कम मात्रा में मिलता है।
सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी विद्यालय में चारों तरफ गंदगी का आलम है। शौचालय की स्थिति बेहद खराब थी।
इस मामले में सहायक अध्यापक का कहना है कि बच्चों का कहना सही है। कभी-कभी फल मिलता है। दूध की मात्रा कम रहती है। सफाई पर जब पूछा गया तो उनका कहना है कि सफाई कर्मी कभी कभी साफ करता है कभी कभी नहीं।
जब प्रधान से इस मामले को लेकर फोन किया गया उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
No related posts found.