महराजगंजः स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा राजा रत्न सेन स्मारक इंटर कॉलेज

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के राजा रत्न सेन स्मारक इंटर कॉलेज में असुविधाओं की भरमार है। स्कूल प्रबंधन सरकार के स्वच्छता अभियान की किस तरह से उड़ा रहा है धज्जियां, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2018, 5:31 PM IST
google-preferred

महराजगंजः निचलौल क्षेत्र के राजा रत्न सेन स्मारक इंटर कॉलेज में छात्रों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्कूल में प्रधानाचार्य दुर्गेश मणि त्रिपाठी की लापरवाही के कारण विद्यालय में स्वच्छता अभियान का माखौल बनकर रह गया है।    

 

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता शौचालय

स्कूल के अंदर बच्चों को शौच जाने के लिए बनाये गये शौचालयों की स्थिति जहां बढ़ी दयनीय है वहीं इंटर कॉलेज परिसर में पीने के पानी की सुविधा नहीं होने से बच्चों को प्यासा रहना पड़ता है। उन्हें मजबूरी में पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। बच्चों का कहना है कि शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है ।     

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: भ्रष्ट और रिश्वतखोर लेखपाल पर चला प्रशासन का चाबुक, एसडीएम ने सिखाया सबक

 

टीन शेड पर टिका शौचालय

जिससे यहां बढ़ी परेशानी होती है। बच्चों का कहना है कि विद्यालय परिसर में वर्षों से ईंटों का ढेर लगा पड़ा है जिससे यहां पर सांप,बिच्छू और दूसरे प्रकार के कीट बाहर निकल रहे हैं जिससे बच्चों को यह डर लगा रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाये।   

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः मजबूर बाप अपनी 2 दिव्यांग बेटियों के सर्टिफिकेट के लिए भटकने को मजबूर

इन सब असुविधाओं के बावजूद यहां स्कूल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों के अभिभावकों ने भी कई बार स्कूल प्रबंधन से इस समस्या को लेकर बात की है लेकिन स्कूल के प्रधानार्चाय और स्कूल प्रबंधन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। 

No related posts found.