

लगातार हो रहे बारिश के कारण जनपद में विद्यालय बंद किये जाने का आदेश जारी किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जिलाधिकारी अनुनय झा ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों की बंद करने का आदेश दे दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के कक्षा 01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/मान्यता प्राप्त एवम अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि विद्यालय बंद करने के आदेश का कड़ाई से अनुपालन नही किया जाता है तो कार्यवाही होगी।
इसकी निगरानी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता को करने का आदेश भी हुआ है।