महराजगंज: एसएसबी जवानों ने नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किए दो तस्कर, प्रतिबंधित स्क्रैप बरामद

महराजगंज से सटे नेपाल बार्डर पर तस्करी का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसी बीच एसएसबी जवानों दो तस्करों के रंगे हाथ पकड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2022, 7:05 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सटे नेपाल बार्डर पर तस्करी का धंधा थमने का नाम नही ले रहा है। आज एक बार फिर से सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने दो तस्करों के रंगे हाथ पकड़ा है। इनके पास से एसएसबी को भारी मात्रा में प्रतिबंधित स्क्रैप बरामद हुआ है। 

बता दें सुरक्षा दृष्टिकोण से ठूठीबारी में तैनात 22वीं वाहिनी एसएसबी की स्पेशल टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 504/9 पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी के अवैध कबाड़ एक ट्राली ट्रैक्टर पर लोड होकर भारतीय सीमा क्षेत्र में जाने वाली है। मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी टीम ने बताए गई जगह पर नाका बंदी दी। जिसके बाद लक्ष्मीपुर गांव के करीब से एक ट्राली ट्रैक्टर (UP56B 9608) जा रही थी। जिस पर 915 किलोग्राम स्क्रैप लदा हुआ था। एसएसबी ने तस्करी के सामान के साथ दो कैरियर को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी युवकों ने अपना नाम अनिरुद्ध यादव निवासी रमपुरवा, विजय गौतम बताया। दोनों आरोपी चटिया थाना ठूठीबारी के निवासी है। एसएसबी ने बरामद तस्करी के कबाड़ व ट्राली ट्रैक्टर सहित आरोपी कैरियर को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया।