Maharajganj: देखिये, SP प्रदीप गुप्ता की ये मुहिम, कड़ाके की ठंड में खिले महराजगंज के चौकीदारों के चेहरे

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अनूठी मुहिम के कारण जनपद के कई चौकीदारों के चेहरे कड़ाके की ठंड में एकाकएक चमक उठे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



सिसवा बाजार (महराजगंज): पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता की अनूठी मुहिम के चलते जनपद के दर्जनों चौकीदारों के चेहरों पर मंगलवार को सर्द मौसम में भी एकाएक रौनक और खुशी छा उठी। ठंड से कंपाती रातों में पुलिस की ही तरह ड्यूटी करने के लिये जिले के 124 चौकीदारों को एसपी प्रदीप गुप्ता ने कंबलें बांटी। पुलिस कप्तान ने अपराधों को रोकने के लिये पुलिस का मददगार बनने पर चौकीदारों की हौसला आफजाई भी की।

कोठीभार थाना परिसर में ठंड से बचाव के लिये एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एसपी गुप्ता ने 124 चौकीदारों को कंबलें बांटी। इस मौके पर कम्बल पाकर चौकीदारों के चेहरे खिल उठे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पुलिस कप्तान द्वारा इस मुहिम को चलाया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता की फिर बड़ी पहल, अब व्यापारियों को भी मिल सकेगी पुलिस सुरक्षा, जानिये नया ऐलान

कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सूचना चौकीदारों के माध्यम से ही थानों तक पहुंचती रहती है। अगर चौकीदार पूरी निष्ठा व लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। 

कंबल वितरण कार्यक्रम में थानाध्यक्ष धनवीर सिंह, चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा सहित पुलिकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों के कार्यों की भी इस मौके पर सराहना की। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: धानी ब्लॉक में मोबाइल छिनैती की घटनाओं से लोग भयभीत, एसपी प्रदीप गुप्ता से लगाई गुहार










संबंधित समाचार