महराजगंजः प्रदेश में बेलगाम अपराध को लेकर गरजे सपा नेता

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सदर विधानसभा की एक बैठक हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2024, 8:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जिला कार्यालय पर सदर विधानसभा (Sadar Assembly) की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक (Meeting) को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नौशाद आलम आलम (Naushad Alam Alam) ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल है। महंगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार चरम सीमा पर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष अभी से लग जाएं। अपने-अपने ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करें तभी 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। देवेंद्र प्रताप शाही सदर विधानसभा प्रभारी,  निर्मेष मंगल के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव केशव प्रसाद जायसवाल ने किया। 
सदस्यता दिलाई  
बैठक में मिनहाज अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, नंदू गौड़, इमरान अंसारी, किशन विश्वकर्मा, असलम खान, दिव्यम पांडे, इजराइल अंसारी, अफरोज आलम, सफीक अली, दीपक आजाद आदि को सदस्यता दिलाई  गयी।
रहे मौजूद 
जिला महासचिव समसुद्दीन अली, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, युवजन सभा जिला अध्यक्ष अमरजीत साहनी, जिला सचिव अमरनाथ यादव, अरविंद यादव, पप्पू यादव, राजाराम भारती, उपाध्यक्ष फिरोज आलम, सुदेश पटेल, जोखन यादव, शैलेंद्र यादव, मृत्युंजय यादव, लकी, हैदर अली, नरेंद्र भारती एवं शिवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।