सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया दो दर्जनों से अधिक गावों का दौरा, कई जगहों पर लगे जयकारे, लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद

317, सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने रविवार को दो दर्जनों से अधिक गावों का दौरा किया। कई जगह उनके नाम पर जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं जनता से उन्हें जीत का आशीर्वाद मिला है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2022, 8:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद की 317, सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान जोरों पर है।

सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को मिल रहा युवाओं का साथ

सुशील टिबड़ेवाल की साफ-सुथरी छवि को लेकर जगह-जगह के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने के मिल रहा है। सुशील टिबड़ेवाल ने रविवार को दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और घर-घर जाकर लोगों से 3 मार्च को साइकिल चुनाव निशान पर वोट करने की अपील की। 

गांव में जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल

सुशील टिबड़ेवाल ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कई जगहों पर जनता को भी संबोधित किया। इस मौके पर कई स्थानों की जनता ने सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में जोरदार नारे लगाये और सिसवा विधानसभा से उनको जिताने का संकल्प लिया।

जीत की डगर पर सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल

चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को सिसवा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कई गांवों का दौरा किया। अपने भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कोठीभार, लोहेपार, बेलवा घाट, बरवा द्वारिका, पिपारिया गांव, बरवाशाली, मथवलिया, बन्दी, बसडीला, होशिलापूर, फटकदौना, सोफड़ा, सोनबरसा, बेलवा चौधरी, किशुनपुर गौरी, मेहंदीया ग्राम, होरिलापुर, बरवसालिकराम, भुजौली, हरपुर पकड़ी, शेषपुर, मटियरिया, खेसरारी, रायपुर, प्रतापपुर, पटखौली, बैजनाथपुर, रजवल, चैनपुर, सवया ढाला, बीजापार, सिसवा खुर्द, मिस्कारी और सिसवा गांव में गए। यहां उन्होंने डोर-टू-डोर कैपेंन करते हुए कई लोगों से मुलाकात की।   

 सुशील कुमार टिबड़ेवाल की साफ सुथरी छवि को लेकर जनता उत्साहित

उल्लेखनीय है कि सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी  के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में सपा के युवा कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कन और लोकसभा में उत्तर प्रदेश की आवाज़ उठाते रहे पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव कल चुनाव प्रचार करेंगे।

सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में धर्मेन्द्र यादव के चुनाव प्रचार में उतरने के खबर से पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश फिर एक बार चरम पर है। धर्मेन्द्र यादव कल सिसवा विधानसभा क्षेत्र की जनता से सुशील कुमार टिबड़ेवाल को वोट देने की अपील करेंगे।