सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया दो दर्जनों से अधिक गावों का दौरा, कई जगहों पर लगे जयकारे, लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद
317, सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने रविवार को दो दर्जनों से अधिक गावों का दौरा किया। कई जगह उनके नाम पर जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं जनता से उन्हें जीत का आशीर्वाद मिला है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर