महराजगंजः दुल्हन बनने वाली थी निशा, विषधर के दंश से दर्दनाक मौत

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में सर्पदंश से एक युवती की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2024, 2:20 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बीती रात एक घर में विषैला सांप घुस गया।

घर में छिपकर बैठे इस सांप ने एक बच्ची को काट लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर नजदीक के अस्पताल ले गए किंतु बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

जानें पूरा मामला 
ग्रामसभा रामपुर बलडीहा निवासी टीपू अली ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि रात में घर में सांप घुस गया। इसकी जानकारी घर में किसी को नहीं थी। अचानक छिपकर बैठे सांप ने हमारी बच्ची तजीकुन निशा (18 वर्ष) को काट लिया।

बच्ची को उसके परिजन फौरन अस्पताल ले गए किंतु उसकी जान नहीं बच सकी।

9 नवंबर को होनी थी शादी

बता दें कि मृतक तजीकुन निशा की 9 नवंबर को इसकी शादी होनी थी। घर में विवाह को लेकर तैयारियां चल रही थी। शादी के सारा सामान की खरीददारी भी हो चुकी थी। निमंत्रण कार्ड बांटने की तैयारी की जा रही थी। अचानक इस दुखदाई हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। घर में परिवार की सभी सदस्य गमगीन हैं। 

जनता का बयान 
स्थानीय नागरिकों ने बताया की दिन में ऐसा ही एक सांप झाड़ियों में देखा गया था। मौका पाकर यह घर में घुस गया होगा।