महराजगंज: सरहदी इलाकों में जमकर चांदी काट रहे तस्कर, खुफिया तंत्र हो रहा फेल, जानिये इस बड़े मामले के बारे में

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों में तस्करों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है और खुफिया तंत्र फेल होता नजर आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 July 2023, 6:20 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के सरहदी इलाकों में तस्कर जमकर चांदी काट रहे हैं। अनाज की तस्करी से लेकर खाद और अन्य सामान को धड़ल्ले से नेपाल पहुंचाया जा रहा है। बॉर्डर के इलाकों में तस्करी को लेकर खुफिया तंत्र फेल होता दिख रहा है, यही कारण है कि तस्कर खुलेआम अपना अवैध काम कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकडेगवा में एसएसबी और पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात एक ट्राली खाद्यान्न पकड़ा है। ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। बरामद तस्करी के सामान को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

खाद्यान्न के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान नीरज जायसवाल निवासी बेलौही थाना कोल्हुई के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ 151/107/116 सीआरपीसी में चालान किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 23 July 2023, 6:20 PM IST

Related News

No related posts found.