महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर लड्डू गोपाल, शिवजी के परिवार समेत लाखों की मूर्ति के साथ पकड़ा गया तस्कर,कबूला, निचलौल के इस बड़े कारोबारी के लिए करता है काम
भारत-नेपाल बार्डर के ठूठीबारी में एसएसबी ने लाखो के कीमत की तमाम पीतल की मूर्तियां बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: भारत नेपाल बार्डर के ठूठीबारी बीओपी से एसएसबी ने चेकिन के दौरान लड्डू गोपाल समेत कई पीतल की मूर्तियों के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया है। उसके पास से 62.75 किलो की कुल लाखो की मूर्तियां बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसएसबी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया की उसका नाम अजय पटेल पुत्र गोरखनाथ पटेल निवासी अमतहा खास का निवासी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज-नेपाल सीमा पर खुलकर हो रही है तस्करी, आधी रात को बड़ी संख्या में बकरे बरामद
अपने कबूलनामे में उसने यह भी बताया की निचलौल थाने के कपरौली गांव के एक बड़े कारोबारी के लिए वह काम करता है और यह पकड़ा गया तस्करी सामान उसी का है।
इस सामान को निचलौल तक पहुंचाना था। आरोपी के इस कबूलनामें के बाद निचलौल के कपरौली गांव में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार छान बीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Happy Janmashtami 2022: देश भर में जन्माष्टमी की धूम, जानिये रात्रि को लड्डू गोपाल की पूजा करने का सही तरीका