महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर लड्डू गोपाल, शिवजी के परिवार समेत लाखों की मूर्ति के साथ पकड़ा गया तस्कर,कबूला, निचलौल के इस बड़े कारोबारी के लिए करता है काम

भारत-नेपाल बार्डर के ठूठीबारी में एसएसबी ने लाखो के कीमत की तमाम पीतल की मूर्तियां बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2024, 9:51 AM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत नेपाल बार्डर के ठूठीबारी बीओपी से एसएसबी ने चेकिन के दौरान लड्डू गोपाल समेत कई पीतल की मूर्तियों के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया है। उसके पास से 62.75 किलो की कुल लाखो की मूर्तियां बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसएसबी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया की उसका नाम अजय पटेल पुत्र गोरखनाथ पटेल निवासी अमतहा खास का निवासी है।

अपने कबूलनामे में उसने यह भी बताया की निचलौल थाने के कपरौली गांव के एक बड़े कारोबारी के लिए वह काम करता है और यह पकड़ा गया तस्करी सामान उसी का है।

इस सामान को निचलौल तक पहुंचाना था। आरोपी के इस कबूलनामें के बाद निचलौल के कपरौली गांव में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार छान बीन की जा रही है।