महराजगंज: सिसवा चौकी इंचार्ज नीरज राय के खिलाफ जमकर नारेबाजी, प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाबालिगों पर लाठीचार्ज का आरोप

यूपी के महराजगंज जनपद में सिसवा कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के उपरांत नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय द्वारा कुछ नाबालिगों पर लाठीचार्ज करने का गंभीर आरोप सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 September 2022, 6:57 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के उपरांत रविवार की देर शाम नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय द्वारा नाबालिगों पर बेवजह लाठीचार्ज करने का गंभीर आरोप यहां के लोगों द्वारा लगाया जा रहा है। सोमवार को नीरज राय के खिलाफ क्षेत्र के युवाओं और लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। नीरज राय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। नाराज लोगों ने शासन से चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

चौकी इंचार्ज नीरज राय द्वारा नाबालिग लड़कों पर लाठीचार्ज की घटना की चारों ओर निंदा हो रही है। चौकी इंचार्ज की हरकत के खिलाफ लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

लाठीचार्ज के विरोध में बैठक
नीरज राय द्वारा रविवार को किये गये लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को नगर के समितियों भुवरी माता मंदिर  प्रांगण में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित मोर्चा के धर्मनाथ खरवार के नेतृत्व में बैठक की। 

मिली जानकारी कहा अनुसार रविवार को सिसवा नगर में स्थापित करीब एक दर्जन गणेश प्रतिमाएं बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। लेकिन देर शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के उपरांत समितियों के नाबालिक लड़कों की सिसवा चौकी प्रभारी नीरज राय ने बेहरमी से पिटाई कर दी।

चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस बैठक में धर्मनाथ खरवार ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान किशोरों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है। प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे हैं युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज करना बहुत ही गलत है। उन्होंने इसकी घोर निंदा की। शासन से चौकी इंचार्ज के खिलाफ 24 घंटे में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई।

इस बैठक में राजन विश्वकर्मा, अमरेंद्र मल्य, मनीष शर्मा, सुशील मद्धेशिया, नवीन मद्धेशिया, अभिषेक भुज,मनीष कुमार, चमन खरवार, श्याम जयसवाल, दीपू मद्धेशिया, विशाल अंकित, विक्की, कृष्णा, मनजीत चौरसिया, राजकुमार, गोलू वर्मा, गोलू खरवार, रोशन जायसवाल, अर्जुन तिवारी, सूरज गुप्ता, गणेश कुमार, अजय, साहिल कुंवर कुमार, आकाश गुप्ता, विशाल, सागर जयसवाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे

चौकी प्रभारी नीरज राय का बयान
घटना को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में चौकी प्रभारी नीरज राय ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर एक समिति द्वारा डिजे बजाकर ले जाया जा रहा था, जिसे बंद करवाकर वहां से लड़कों को हटाया गया। लाठीचार्ज नहीं हुआ है। लड़कों समझा कर वहां से हटा दिया गया।

Published : 
  • 5 September 2022, 6:57 PM IST

Related News

No related posts found.