फरेंदा में हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, उमड़ा आस्था का जनसैलाब

डीएन संवाददाता

सावन के प्रथम दिन सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। घंटा-घड़ियाल व हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंजते रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आस्था का जनसैलाब
आस्था का जनसैलाब


महराजगंज: सावन के प्रथम दिन सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। घंटा-घड़ियाल व हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंजते रहे। भोर में चार बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, हवन, पूजन अर्चन शाम तक चलता रहा।

श्रद्धालुओं ने बिल्वपत्र, भांग, धतूर, गन्ना, बेर, गुलाल, अबीर के साथ भोलेनाथ की पूजा की और चहुंओर श्रद्धा की बयार बहती रहती रही। फरेंदा विकासखंड के गोपलापुर शाह में स्थित प्रगटेश्वर नाथ (बौरहवा बाबा) शिव मंदिर में सुबह चार बजे से ही बम भोले के भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह होते-होते मंदिर परिसर में हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने देवाधिदेव महादेव को भांग, धतूर, दूध आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।

क्षेत्र के फरेंदा, कम्हरिया खुर्द, महदेवा दुबे, डड़वार, सिधवारे, पिपरा विशम्भरपुर, चौतरवा, परासखाड़ व सोनबरसा सहित विभिन्न गांवों के लोगों ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया।










संबंधित समाचार