महराजगंज: बड़ी संख्या में फिर सड़कों पर उतरे शिक्षामित्र, जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ पहुंचे सांसद आवास, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जनपद में बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों ने एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्र नारेबाजी करते हुए सांसद आवास पहुंचे और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: दोबारा समायोजन और नियमित करने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के शिक्षामित्र फिर एक बार सड़क पर उतरे। बड़ी संख्या में शिक्षामित्र नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सांसद आवास तक पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, महराजगंज के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में सड़क पर उतरे शिक्षामित्रों ने कहा कि वे पिछले 22 वर्षों से वे गांव के गरीबों, शोषितों, वंचितों और पिछड़े लोगों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षामित्र आर्थिक संकटों समेत कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं।

शिक्षामित्रों ने पैदल मार्च के साथ जमकर नारेबाजी की और भाजपा सरकार से शीघ्र उनकी मांगे पूरी करने की अपील की। शिक्षा मित्रों ने कहा कि यदि उनकी छह सूत्रीय मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो वे जल्द राजधानी लखनऊ की धरती से बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 

शिक्षामित्रों की मुख्य मांगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिक्षामित्रों ने सरकार से नियमावली में संशोधन करके उनको दोबारा समायोजित/नियमित करने, 62 वर्ष तक की सेवा सुरक्षित करने, नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को सम्मिलित करने, मृतक शिक्षा मित्रों के पीड़ित परिवारों को सहायता देने, टेट या सीटेट पास शिक्षामित्रों को नियम में शिथिलता देकर नियमित करने और मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षा मित्रों को इसके लिए दोबारा अवसर देने की मांग की है।










संबंधित समाचार