महराजगंज: नाली का गंदा पानी सड़क पर, जलजमाव ने किया ग्रामीणों का जीना दूभर, देखिये क्या बोले आक्रोशित लोग

सड़क क्षतिग्रस्त होने और जलनिकासी न होने के कारण सीवर का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय जनता की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 19 February 2021, 6:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नाली का गंदा  पानी सड़क पर आने और जलजमाव होने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। राहगीरों की परेशानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और शिकायत के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बढती समस्याओं के कारण स्थानीय जनता का रोष भी बढता जा रहा है। इसके साथ ही गंदे पानी के कारण जन-जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।

सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर मुख्य नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। जबकि राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोग विगत 6 महीने से इस समस्या से जूझ रहे हैं।

नगर पालिका परिषद सिसवा कार्यालय से सटे कुशीनगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और नाली के पानी की जलनिकासी न होने के कारण गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। लोग उस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे है। हैरान करने वाली बात यह है कि पालिका परिषद का कार्यालय यहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में स्थानीय निवासी राकेश शर्मा, विजय सोनी, मुकेश कुमार, रामनरेश व अन्य राहगीरों ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जमा पानी घरों में घुस जाता है जिससे जलजनित बीमारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी रामदुलारे का कहना है कि नाली निर्माण के लिए शासन से धन स्वीकृत हो गया है और जल्द की निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

No related posts found.