महराजगंज: कोल्हुई में सागौन के बगीचे में लाश मिलने से मची सनसनी

55 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी इलाके के सागौन के बगीचे से बरामद की हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 October 2020, 10:54 AM IST
google-preferred

कोल्हुई(महराजगंज): जोगियाबारी में सागौन के बगीचे से बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई हैं। लोगों द्वारा लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गयी।

लाश की शिनाख्त कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी खुर्द भानु प्रताप चौरसिया (55) के रूप में हुई। मृतक व्यक्ति की पैंट की जेब से एक डायरी पुलिस ने बरामद की जिसमें एक पेज पर मृतक ने लिखा है "श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय हम प्रार्थी भानु प्रताप के पिता अयोध्या का जायजात बभनी परास खांड फर्जी तरह से लिखा लिए इस से क्षुब्ध होकर मै आत्महत्या कर लिया" पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 1 October 2020, 10:54 AM IST

Advertisement
Advertisement