महराजगंज: घायल अवस्था में तड़पता मिला सारस, पक्षी को देख पसीजा ग्रामीणों दिल, दिखाई ये दरियादिली

उपनगर अड्डा बाजार के ग्राम सभा बैजनाथपुर उर्फ़ चरका के एक खेत में रविवार को एक सारस (उत्तर प्रदेश की राजकीय पक्षी) घायल अवस्था में मिला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 July 2023, 1:44 PM IST
google-preferred

अड्डा बाजार (महराजगंज): उपनगर अड्डा बाजार के ग्राम सभा बैजनाथपुर उर्फ़ चरका के एक खेत में रविवार को एक सारस (उत्तर प्रदेश की राजकीय पक्षी) घायल अवस्था में मिला।  

स्थानीय ग्रामीणों ने सारस की जान बचाने के लिए घायल पक्षी को पकड़ कर खेत से गांव में ले गये। ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया जा रहा सारस पक्षी को चोट लगी थी जिसके कारण वो उड़ नहीं पा रहा था।

सारस पक्षी को गांव में लाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद रविवार देर शाम वन सुरक्षा टीम गांव पहुंची ग्रामीणों ने सारस को विभाग के सौंप दिया। इसके बाद विभाग की टीम अंग वाचर उस घायल सारस को  लक्ष्मीपुर रेंज के टेढीया ले गई। 

Published : 
  • 3 July 2023, 1:44 PM IST