महराजगंज: जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कोटेदारों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का औचक निरीक्षण किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2021, 5:28 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): जिलाधिकारी  के निर्देश पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने गेहूं क्रय केंद्रों समेत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कोटेदारों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान कुछ केंद्रों को चेतावनी भी दी गई।एसडीएम ने सभी केंद्रों को जरूरी निर्देश भी दिये।

जानकारी के अनुसार निरकीक्षण के दौरान बैकुंठपुर सोसाइटी पर कोई खरीदारी होती नहीं पायी गई। एसडीएम ने बैकुंठपुर क्रय केंद्र को चेतावनी दी है कि तत्काल खरीद सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।

शेखुवानी क्रय केंद्र पर जब एसडीएम पहुंचे तो वहां केंद्र संचालन करते हुए पाया गया। कोटेदारों को गोदाम से कम मात्रा में दिया जा रहा था। खाद्यान्न मार्केटिंग इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कोटेदारों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का औचक जांच किया गया है। सभी को जरूरी दिशा-निर्दंश दिये गये हैं।