महराजगंज: अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम पर स्कूल संचालक और समर्थकों ने किया हमला, कई घायल, जान बचाने के लिये मौके से भागी टीम

महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आयी है। यहां कब्जा हटाने के लिए आई राजस्व टीम पर विद्यालय संचालक सहित समर्थकों ने हमला कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2022, 1:57 PM IST
google-preferred

सिंदुरिया (महराजगंज): जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में रास्ते की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम पर एक विद्यालय के दबंग संचालक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर तहसील के लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव में एक विद्यालय द्वारा रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। अवैध कब्जे से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। जिसके बाद एसडीएम सदर के आदेश पर हलका के लेखपाल अविनाश साहनी, रामजीत प्रसाद, अशोक त्रिपाठी और महिला लेखपाल दीपाली सिंह के साथ राजस्व की टीम अवैध कब्जा हटाने मौके पर पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक कब्जा हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को देखकर विद्यालय संचालक अपने समर्थकों के साथ मौके पर आये और टीम के साथ धक्का मुक्की करने लगे। वाद-विवाद के बाद मामला मार-पीट तक पहुंच गया। दबंगों ने लेखपाल के कपड़े फाड़ दिये और उनका मोबाइल भी छीन लिया।

बताया जाता है कि राजस्व टीम ने किसी तरह मौके से  भागकर अपनी जान बचाई।

मामेल को लेकर हलका लेखपाल अविनाश साहनी की तहरीर पर सिंदुरिया थाने में आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मामले के आरोपियों मोहम्मद हुसैन, सलाउद्दीन, अरशद, यूसुफ अली, फिरोज भोला और भोला के रिश्तेदार अज्ञात, विस्मिल्लाह की पत्नी अज्ञात  के अलावा कुछ और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी के साथ मार-पीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 36/22 के तहत 147, 323, 332, 353, 427, 506, 3/5 और लोक संपत्ति अधिनियम के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।