Maharajganj: लॉकडाउन के बहाने मासमूों के हाथ में किताब के बजाय थमा दिया फावड़ा, कर रहे मनरेगा में काम

डीएन ब्यूरो

निचलौल विकास खंड के ग्रामसभा बढ़या भोथियाही में मनरेगा के तहत आठ महीने पहले हो चुके कार्य को पुनः नाबालिक बच्चों से करवाने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः लॉकडाउन के बहाने एक बार फिर से नाबालिग से काम करवाने का मामला सामने आया है। 

निचलौल विकास खंड के ग्रामसभा बढ़या भोथियाही में मनरेगा के तहत आठ माह पूर्व हो चुके कार्य को पुनः नाबालिक बच्चों से करवाने का मामला सामने आया है। 

यह भी पढ़ें | मतगणना से पहले महराजगंज में गर्मायी राजनीति, सपा का आरोप बृजमनगंज ब्लाक में धांधली की है योजना

पंचायत चुनाव के बाद भले ही भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जिले के मुखिया द्वारा तमाम सचिवों को एक विकास खंड से दूसरे विकास खंड में स्थानांतरित किया गया लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचार कम होता हुआ दिख नहीं रहा है। 

मेहनत मजदूरी करते बच्चे

निचलौल विकास खंड के ग्राम सभा बढ़या भोथियाही में आठ माह पूर्व हो चुके कच्ची चकरोड के कार्य को पुनः नाबालिक बच्चों से करवाया गया। मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रक्रिया का व्यस्था किया गया है, लेकिन ऐसी सख्त व्यस्था होने के बावजूद ऐसा होना निंदनीय है। महामारी में स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के बजाय हाथों में फावड़ा थमा देना अमानवीयता को दर्शाता है। इस संदर्भ में सचिव ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से नो ड्यूज बनवाने को लेकर असमंजस में प्रत्याशी, जुटी भारी भीड़










संबंधित समाचार