महराजगंज: सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, इन सड़क मार्गों समेत कई समस्याओं पर की बात

महराजगंज जनपद के सदर विधायक ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपने विधानसभा के समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2024, 6:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने गुरूवार देर शाम लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने विधानसभा सदर क्षेत्र के समस्याओं से सीएम योगी को अवगत कराते हुए घुघली नगर पंचायत में एक दशक से बने ओवर हेड टैंक से नगर वासियो को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति न होने के संबंध में, पकड़ी से खुटहा मार्ग के चौड़ी करण उच्ची करण के साथ–साथ इसी मार्ग पर बलिया नाले का ध्वस्त पुल के निर्माण कराने का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने सीएम को बताया कि यह मार्ग पनियरा विकास खंड और नगर पंचायत पनियरा से जिला मुख्यालय को जोड़ता है। पिछले एक वर्ष से इस मार्ग पर आवागमन ठप्प है। लगभग 12 किमी अतिरिक्त की यात्रा कर लोग जिला मुख्यालय पर पहुँचते है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान विधायक ने कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ी से बभनौली होते हुए कामता चौराहे तक का मार्ग भी बेहद जर्जर हो चुका है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को अश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन समस्यायों का निराकरण कराया जाएगा।