Uttar Pradesh: सदर लेखपाल बनने के लिए तेज हुई वर्चस्व की लड़ाई, लगी लोगों की होड़

शुक्रवार की रात सदर के लेखपाल जनकराज का तबादला नौतनवां के लिए कर दिया गया, जिसके बाद अब सदर का लेखपाल बनने के लिए वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है। इस पद को पाने के लिए लोगों ने जोरों की आजमाइश शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 16 November 2019, 5:49 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर लेखपाल रहे चर्चित ध्रुवनारायण त्रिपाठी के 4 महीने के बाद नौतनवां तबादला होने के बाद सदर का कार्यभार मारुतिनंदन को दिया गया। पर वह सदर में चल नहीं पाए फिर उसके बाद जनकराज को लेखपाल सदर के पद पर बैठाया गया। लगभग तीन महीने के बाद सदर लेखपाल का तबादला नौतनवां के लिए करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए ग्रामीणों ने बी डी ओ को दिया ज्ञापन

इसके बाद से ही सदर लेखपाल की कुर्सी के लिए वर्चस्व की लड़ाई लड़ी जा रही है। लोगों का मानना है कि कुछ लेखपालों की सिफारिश के बाद ही जनकराज का तबादला नौतनवां करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें: बढ़ता जा रहा साइबर ठगी का मामला, खाते से उड़ाए हजारों रुपए 

सदर का लेखपाल बनने के लिए चर्चा यह लोगों में खूब है कि आखिर क्यों इतना दावेदारी ठोकी जा रही है? राजस्व विभाग के कुछ सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि सदर में नवीन परती की जमीनों को पिछले कुछ सालों में कब्जा कराया गया और जमीनी मामलों में जो धांधली होती रही है। उसका खुलासा न हो सके इसी को दबाए रखने के लिए यहां पर वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है, और तो और सदर में मोटी कमाई भी कुर्सी की जोर आजमाइश बताई जाती है ।