Maharajganj: नेपाल के होटलों में शराब और शबाब संग रंगरेलियां मनाने गये क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हंगामा, नेपाली पुलिस अलर्ट पर

डीएन संवाददाता

ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रंगरलिया मानने के लिये नेपाल भेजा गया लेकिन इन सदस्यों ने वहां के होटल में जमकर हंगामा काटा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रंगरलिया मानने नेपाल भेजे गये क्षेत्र पंचायत सदस्य
रंगरलिया मानने नेपाल भेजे गये क्षेत्र पंचायत सदस्य


महराजगंज: ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों द्वार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रंगरलिया मानने के लिये नेपाल भेजा गया है। अब वहां से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रंगरलिया मनाने नेपाल गए इन सदस्यों ने वहां के होटल में जमकर हंगामा काटा है। मामला बढ़ता देख नेपाली पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत का चुनाव के लिये सदस्यों को अपने-अपने पाले में करने के लिये सभी प्रत्याशियों द्वारा कई तरह के दांव खेले जा रहे हैं। ऐसे में नौतनवां क्षेत्र के कुछ प्रमुख पद के प्रत्याशियो ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) को नेपाल भेजा है। पंचायत सदस्यों को गुपचुप तरीके से रंगरलिया मानने के लिए देश के बाहर नेपाल भेजा गया, लेकिन वहां इन सदस्यों ने बड़ी फजीहत करा दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को खास सूत्रों ने बताया की लगभग दर्जन भर से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए नेपाल के बुटवल और भैरहवा में तीन होटल बुक किये गये थे। साथ ही साथ रंगरलिया मानने के लिए 1800 -1800 में बार बलाए भी बुक थीं। लेकिन जब एक होटल में किसी कारण शराब कम पड़ गई तो इन सदस्यों ने वहां जमकर हंगामा काटा।

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाले इन सदस्यों को वहाँ से दूसरे होटल में ले जाया गया। मामले की जानकारी नेपाली पुलिस को मिलते ही छानबीन  चलने  लगी है।

भारत के नेपाल बार्डर पर स्थित नौतनवा के सदस्यों को उन प्रत्याशीयो को पता चलते ही भारत से नेपाल तक फोन की घंटी बजने लगी है। किसी तरह बातचीत कर के मामले को मैनेज करने की कोशिशें जारी हुई लेकिन तब तक बात नेपाल से सटे जिले में यह बात आग की तरह फैल चुकी थी। अब मामले को रोकने के प्रयास चल रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार ये सदस्य गुपचुप तरीके से पगडंडियों के रास्ते से होकर नेपाल गये। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब कोरोना महामारी के चलते कई चीजें बंद है और सीमा पर सख्त पहरे हैं तो ऐसे में ये गतिविधियां कई सवाल खड़े करने वाली है।










संबंधित समाचार