Maharajganj Flood: रोहणी नदी फिर उफान पर, बाढ़ से घिरे कई गांव, घरों में घुसा पानी, NDRF का रेसक्यू अभियान जोरों पर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में बाढ़ का खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है। रोहणी नदी दोबारा उफान पर है, जिससे कई गांव बाढ़ से घिर गये हैं और घरों में पानी घुस गया है। एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला हुआ है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2021, 10:50 AM IST
google-preferred

महाराजगंज: जनपद में नदियों के उफनाने से बाढ़ का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है। कई गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं औऱ बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं। इस संकट के बीच जिले में बहने वाली रोहणी नदी के दोबारा उफनाने से कई गांव बाढ़ से घिर गये है।

बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये एनडीआरएफ की टीम ने कल देर रात से ही मोर्चा संभाला हुआ है। अब तक कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।

एनडीआरएफ के निरीक्षक डी.पी. चन्द्रा ने बताया कि कि रोहणी नदी में दूसरी बार उफान के कारण नौतनवा के बहुत सारे गांव पानी से घिर चुके हैं। कुछ गांव में अंदर तक पानी घुस गया है, जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए,  एनडीआरएफ की एक टीम को जनपद में तैनात कर दिया  है।

 एनडीआरएफ की टीम ने जनपद में पहुंचते ही क्षेत्र का दौरा किया तथा स्थितियों का मूल्यांकन किया। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा खबर मिली कुछ लोग तहसील नौतनवा के सेमराहा गांव में पानी घुसने कारण फंस गए हैं। 

कल देर शाम से ही एनडीआरएफ टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित गांव में पहुंची और फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान उस क्षेत्र के सीओ भी उपस्थित रहे। एनडीआरएफ का रेसक्यू अभियान जारी है।