महराजगंज: त्रिमोहानी पुल से गिरी गाड़ी में सवार तीसरे युवक की तलाश जारी, NDRF-PAC टीम मौके पर, देखिये वीडियो

त्रिमोहानी पुल से नीचे गिरी गाड़ी में सवार तीसरा युवक अब भी लापता है। मौके पर मौजूद NDRF-PAC की टीम लापता युवक की तलाश जारी में जुटी हुई है। डाइनामाइट न्यूज टीम भी मौके पर मौजूद है, जानिये इस दर्दनाक खबर से जुड़ी ताजा अपडेट..

Updated : 18 September 2020, 10:25 AM IST
google-preferred

महराजगंज:  जिले में बीती देर शाम त्रिमोहानी पुल से नीचे गिरे हंटर हादसे में गाड़ी सवार तीसरा युवक अरमान अब भी लापता है। फरेन्दा पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और पीएससी के टीमें अरमान की तलाश में आज सुबह ही मौके पर पहुँची। अरमान की तलाश जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज की टीम भी इस हादसे के बाद से मौके पर मौजूद है। लापता युवक की तलाश के लिये यहां मौके पर एनडीआरएप टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौताखोरों की मदद भी ली जा रही है।

हादसे के बाद कल देर शाम पानी में डूबी हंटर गाड़ी को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हंटर गाड़ी कल शाम रोहन नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे पानी में जा गिरी। चालक पानी की धार में डूब गया जबकि दो युवकों की जान ग्रामीणों ने बचायी है।

बताया जाता है कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजा जा रहा युवक अरमान ही हादसे का शिकार हुई इस हंटर गाड़ी को चला रहा था। उसके साथ फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी देवेन्द्र व दुर्गेश गाड़ी में बैठे थे।
तैराकों की मदद से डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। 

 

Published : 
  • 18 September 2020, 10:25 AM IST

Advertisement
Advertisement