महराजगंज: त्रिमोहानी पुल से गिरी गाड़ी में सवार तीसरे युवक की तलाश जारी, NDRF-PAC टीम मौके पर, देखिये वीडियो
त्रिमोहानी पुल से नीचे गिरी गाड़ी में सवार तीसरा युवक अब भी लापता है। मौके पर मौजूद NDRF-PAC की टीम लापता युवक की तलाश जारी में जुटी हुई है। डाइनामाइट न्यूज टीम भी मौके पर मौजूद है, जानिये इस दर्दनाक खबर से जुड़ी ताजा अपडेट..