महराजगंजः बड़े भाई ने भाभी, भतीजी पर किया चाकू से किया वार, भतीजी की हालत नाजुक

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया ग्राम सभा में बड़े भाई ने नशे में धुत्त होकर अपने छोटे भाई, भाभी व भतीजी पर हमला कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 July 2024, 2:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के निचलौल ब्लॉक में एक कलयुगी बड़े भाई ने नशे में घुत्त होकर अपने छोटे भाई, भाभी व भतीजी पर चाकू से हमला कर दिया। भतीजी की हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिश्रौलिया निवासी मिंकू पासवान का अपने बड़े भाई छोटकू पासवान के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। रात में दोनों भाई संपत्ति बंटवारे को लेकर बैठकर बात कर रहे थे।

इसी बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई छोटकू पासवान ने नशे की हालत में चाकू उठा लिया और भाई मिंकू को मारने के लिये दौड़ा। मिंकू वहां से भाग गया तो छोटकू ने अपनी भाभी अमरावती देवी उर्फ राबड़ी पर चाकू से हमला कर दिया।

बीच बचाव करने आई भतीजी मधु पर छोटकू ने चाकू से वार कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर छोटकू वहां से भाग गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग भाभी, भतीजी को लेकर निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। भतीजी मधु की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

भाभी अमरावती देवी की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।     

Published : 
  • 24 July 2024, 2:14 PM IST

Advertisement
Advertisement