महाराजगंज: फरेंदा में श्रम विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानों में मिले बाल मजदूर, जानिये पूरे एक्शन के बारे में

महाराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में बाल श्रम विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। इस दौरान अधिकारी फुल एक्शन मोड नजर आए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महाराजगंज): फरेंदा कस्बे में बाल श्रम विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। स्थानीय नगर पंचायत आनंद नगर क्षेत्र में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें दो दुकानों पर एक-एक बाल मजदूर कार्य करते हुए मिले। जिस पर दुकान मालिक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।           

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे प्रदेश में श्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बाल मजदूरी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्रम विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे बाल मजदूरी अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत आनंदनगर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक रविंद्र यादव, पुलिस विभाग के अजय जयसवाल, अनूप पांडे द्वारा फरेंदा कस्बे के धानी ढाला पर स्थित गोपाल होटल,तहसील चौराहा स्थित वैष्णवी मिष्ठान पर छापेमारी में एक-एक नाबालिक लड़को को कार्य करते हुए मौके पर पकड़ा गया है।

छापेमारी टीम द्वारा बाल श्रम आदि 1986 यथा संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्रवाई किया गया।

Published :