महराजगंज: घर से गायब राकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र में खेत से युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 11:41 AM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): जिले में कोल्हुई गांव (Kolhui Village) के बाहर एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई कस्बा निवासी राकेश (Rakesh) (34 वर्ष) शनिवार की सुबह से ही घर से गायब था। मृतक पल्लेदारी का कार्य करता था। शनिवार की देर शाम जब राकेश घर वापस नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन में निकले थे।

इसी दौरान खबर मिली की खेत में एक व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला की ये राकेश का ही शव है। इसके बाद परिजन शव से लिपट–लिपटकर रोने लगे और देखते ही देखते भरी भीड़ जुट गई।

कोल्हुई एसओ का बयान
इस मामले में कोल्हुई एसओ (Kolhui SO) ने बताया कि शव की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।