महराजगंज: सिसवा कस्बे के वार्ड-3 में बारिश से जलभराव के बीच जलापूर्ति न होने से लोग भारी परेशानी में

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार के वार्ड नम्बर 3 लोगों को भारी बारिश होने और जलापूर्ति ना होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 September 2022, 6:41 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 3 के सुभाष नगर में बारिश से लोग खासे परेशान है। भारी बारिश की वजह से वार्ड वासियों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। जलभराव के कारण जलापूर्ति न होने से लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने शासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

वार्ड की इन्हीं समस्या को दुरुस्त कराने के लिए पिछड़ा मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय खरवार उर्फ गणेश खरवार ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव को प्रार्थना पत्र दिया है। गणेश खरवार ने प्रार्थना पत्र में कहा कि वार्ड में जल कनेक्शन व जलजमाव की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका जल्द से जल्द निवारण कराया जाए।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’ 

 गणेश खरवार ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि नगरपालिका से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित वार्ड नम्बर 3 सुभाष नगर में अभी तक किसी भी लाभार्थी को जल कनेक्शन नही मिला सका। जबकि प्रधानमंत्री स्वच्छ पेयजल योजना के अंतर्गत इस वार्ड को लाभान्वित होना था लेकिन वार्डवासियों को योजना का लाभ नही मिल सका।

वार्ड में स्वच्छ पानी न मिलने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे वार्डवासी दूषित जल पीने को विवश है। 

उसी वार्ड के पश्चिमी ओर वासुदेव नगर में लगभग सौ घर स्थित है। बरसात के मौसम में वहां जलजमाव होने से लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। जिससे वार्डवासियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। अब देखने वाली यह बात है कि जब नगरपालिका के महज 500 मीटर दूर वार्ड का यह हाल है तो अन्य वार्डों की दुर्दशा क्या होगी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और इंजीनियर के खिलाफ युवाओं में रोष, युवा कल्याण की जमीन पर जबरन पार्क बनवाने का आरोप

इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव का कहना है कि वार्डों में विकास का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही अन्य समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। इस दौरान मदन राजभर, राकेश कनौजिया, मनीष शर्मा, मुन्ना सिंह, सानू निषाद, सुशील मद्धेशिया, आदि लोग मौजूद रहे।