महराजगंज: PWD के नए अधिशासी अभियंता रघुवीर प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत, चंद घंटों पहले संभाला था चार्ज

महराजगंज के PWD विभाग के नवागत अधिशासी अभियंता रघुवीर प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2022, 2:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में आये पीडब्ल्यूडी के नवागत अधिशासी अभियंता रघुवीर प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कार्यभार संभालने के चंद घंटों के अंदर ही उनकी तबीयत बिगड़ी। इलाज के लिए गोरखपुर के जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज के नवागत अधिशासी अभियंता रघुवीर प्रसाद इससे पहले पीलीभीत में तैनात थे। वे दो दिन पहले ही पोस्टिंग पर यहां आये और चार्ज लेने के बाद उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। गोरखपुर के जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वे नोएडा के रहने वाले थे। देर रात सोते वक्त उनके सीने में तेज दर्द हुआ, वहां मौजूद गार्ड को इसकी जानकारी दी गई। तत्काल एम्बुलेंस बुलाया गया लेकिन हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाते वक्त उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी।

Published :