महराजगंजः जनप्रतिनिधि की करतूतों से जनता आक्रोशित, DM दरबार में प्रधान को घसीटा

महराजगंज के जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से जनता ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 September 2024, 3:36 PM IST
google-preferred

महराजगंजः चुनाव में जनता इस आशा व विश्वास के साथ अपने जनप्रतिनिधि का चयन करती है ताकि विकास के माध्यम से सुविधाएं मिलें। जब जनता की उम्मीदों पर जनप्रतिनिधि खरे नहीं उतरते तो उसका हिसाब भी जनता ही लेती है।

कुछ ऐसा ही मामला विकास खंड सिसवा के ग्रामसभा पड़री खुर्द में सामने आया है।

ग्राम प्रधान की डीएम से शिकायत

स्थानीय जागरूक निवासियों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया कि विकास कार्यों को न कराकर सरकारी धन का भुगतान करा लिया गया है। धरातल पर यदि इसकी जांच की जाए तो सारी सच्चाईयां स्वतः उजागर हो जाएंगी। 

जानें पूरा मामला 
स्थानीय निवासी अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई बातचीत में बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा छह विकास कार्यों में सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन के परिसर में इंटरलाकिंग के नाम पर भुगतान वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही करा चुके हैं। अभी तक वहां पर कोई काम नहीं हुआ है।

कई कार्यों पर उठाये सवाल

इसके अलावा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय का पूरा भुगतान एक वर्ष पूर्व ही हो चुका है जबकि यह कार्य अभी भी आधा अधूरा ही है। अधूरे कार्य के बाद भी शौचालय के बाहरी हिस्से में पेंटिंग कार्य कराकर पैसा निकाला गया है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में इंटरलाकिंग के नाम पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही पैसा निकालकर परिसर के अंदर घटिया ईंट का टुकड़ा गिरवाकर लोकल सीमेंट, बालू का लेप लगाया गया है। 

यह भी लगाए आरोप
शिकायतकर्ता अखिलेश यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा चौदहवां, पंद्रहवां वित्त से अनेकों बार प्रशासनिक पद पर व्यय दिखाकर लाखों रूपए निकाले गए हैं। यही नहीं बार-बार इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत व रिबोर के नाम पर पैसे निकालकर दुरूपयोग किया गया है। राबिश, टुकड़ा एवं साफ सफाई के नाम पर प्रत्येक वर्ष पैसा निकाला जा रहा है लेकिन कुछ काम जमीनी धरातल पर नहीं दिख रहा है। उन्होंने डीएम से औचक निरीक्षण और जांच की मांग की है।

शिकायती पत्र के साथ सारे साक्ष्य भी शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को उपलब्ध कराए हैं। 

Published : 
  • 22 September 2024, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement