महराजगंजः स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में बरती जा रही लापरवाही

डीएन ब्यूरो

रेहांव गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों को बांटे जाने वाले मिड-डे मील में लापरवाही का मामला सामने आया है। बच्चों को अधपका भोजन परोसा जा रहा हैं, जबकि अध्यापकों को शानदार तरीके से खाना बनाया जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



महराजगंजः महराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा रेहांव स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों को बांटे जाने वाले मिड-डे मील में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं कि यहां प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए खाना बनाने वाला रसोईया जहां स्कूल अध्यापक के लिए बढ़िया तरीके से दाल व लिट्टी परोसता हैं, वहीं बच्चों को दिए जाने वाले मिड- डे मील में सब्जी हो या फिर दाल.. सभी में मिलावट की जा रही हैं। बच्चों को दाल व सब्जी की जगह सिर्फ नमक व मसाले डालकर पानी में इसको उबालकर दिया जा रहा हैं। योजना में मिलने वाले दूध को लेकर पूछे जाने पर बच्चों ने कहा कि उन्हें दूध नहीं दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: तालाबों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बहा स्वच्छता अभियान 

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मानव रहित रेलवे फाटक बंद कराने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बैरंग भेजा 

जानकारी के मुताबिक अधपकी सब्जी, दाल और चावल परोसे जाने पर बच्चे यहां इसको फेंक देते हैं। इससे मिड- डे- मील योजना को भी नुकसान पहुंच रहा हैं। बच्चों की सेहत से खिलवाड़ भी किया जा रहा है। जबकि स्कूल अध्यापक मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। बात सिर्फ मिड- डे- मील की ही नहीं है, स्कूल परिसर में हरएक चीज अव्यवस्थित है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए मुफ्त यात्रा की निकली हवा, सड़कों से बसें नदारद

यहां स्कूल की कक्षा के बाहर की तरफ अवैध रूप से बने शौचालय व हैंडपंप की वजह से कक्षाओं में न सिर्फ इसकी दुर्गंध आती हैं बल्कि वे हैंडपंप से निकाले जाने वाले पानी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं होने से यहां पर बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं।

इस संबंध में जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने भी मामले में स्कूल प्रधानाचार्य से बातचीत नहीं की है। 










संबंधित समाचार