महराजगंज: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए मुफ्त यात्रा की निकली हवा, सड़कों से बसें नदारद

डीएन ब्यूरो

राज्य भर में रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिये रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की हवा निकलती हुई लग रही है। सड़कों पर बसों की भारी कमी के कारण लोगों को जूझते हुए देखा गया। यात्री घंटों से बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...

यात्री
यात्री


महराजगंजः रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर बहनों को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। सरकार की इस मुफ्त सौगात की यहां हवा निकलती देखी जा रही है। बसों की कमी और देरी के कारण शहर में जगह-जगह बस स्टैंड पर यात्री बसों का घंटों से इतंजार करते दिख रहे हैं।  

 

यह भी पढ़ें | UP: जब ड्राइवर के बिना चली रोडवेज बस..अंदर सवार थे यात्री,जानिये फिर क्या हुआ

यह भी पढ़ें: इस बार रक्षाबंधन पर बन रहा खास योग, इस शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर बांधें राखी

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा बाजार में इंजन फेल होने से पांच घंटे देरी से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन

महराजगंज के कई बस स्टैंडों पर यात्रियों को बसों का इंतजार करते हुए घंटों समय बीताना पड़ रहा है। महराजगंज से गोरखपुर, निचलौल से ठूठीबारी जाने के लिए बसें नहीं होने के कारण यात्री बेहाल है। यात्रियों का कहना है कि रोडवेज विभाग ने जरूर बहनों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है लेकिन बसें कहां चल रही हैं, इसका किसी को कुछ पता नहीं।

बसों के इंतजार करने वाले लोगों का कहना है कि आज बसें अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर कम चल रही है, जो आ भी रहीं है उनमें पहले से ही यात्री खचाखच भरे पड़े है। इससे परेशानी पहले से और बढ़ गई है।










संबंधित समाचार