महराजगंज: त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, समीक्षा बैठक में एसपी के कड़े निर्देश- उपद्रवियों से सख्ती से निपटे पुलिस

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें पुलिस अफसरों को उपद्रवियों से निपटने की सख्त हिदायत दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 March 2021, 5:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा पुलिस ऑफिस सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक समेत समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्योहार होली, शब-ए-बारात व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि त्योहारों में उवद्रव करने वालों से शक्ति से निपटा जाए। 

एसपी प्रदीप गुप्ता ने दिये कई निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध टीम बनाकर वृहद स्तर पर कार्यवाही करने व पिछले 10 वर्षों में अवैध शराब में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गये। होली, शब-ए-बरात जैसे त्योहारों पर बीते वर्षों में हुई घटनाओं से संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहने और हर संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने एवं समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।

Published : 
  • 28 March 2021, 5:48 PM IST

Related News

No related posts found.