महराजगंज: गबन के मामले में कोर्ट के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
गबन के आरोपों को लेकर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला
बृजमनगंज (महराजगंज): थाना बृजमनगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी पर प्राथमिक विद्यालय में आये एक लाख बाइस हजार रुपये का सुनियोजित तरीके से गबन का गंभीर आरोप है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौकरी दिलाने के नाम पर कोई मांगे पैसा तो हो जाएं सावधान, जानिये लाखों रूपये की धोखाधड़ी का ये नया मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कवलपुर के प्रधानाध्यापक रमेश सिंह द्वारा न्यायालय में वाद दायर किया गया था। इस वाद में कहा था कि प्राथमिक विद्यालय में आये एक लाख बाइस हाजर रुपये का जिम्मदरो द्वारा सुनियोजित तरीके से गमन कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: निषाद पार्टी के कार्यक्रम में मारपीट..अध्यक्ष समेत 27 नामजद, 150 के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा
वाद पर सुनवाई के बाद न्यायालय के आदेश पर प्रधानाध्यापक कवलपुर सन्तराम राम वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज तारकेश्वर पाण्डेय, शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज शायमसुन्दर पटेल, जांच समिति के सदस्य सहायक वित्त बृजमनगंज, परशुराम लेखा अधिकारी एसएसए महराजगंज, समन्यवक निर्माण बृजमनगंज कामेश्वर कुमार मिश्र,समन्यवक निर्माण बृजमनगंज वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 419,420,409,467,468,471,120 बी व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले के जाँच में पुलिस लगी हुई है।