महराजगंज: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घाय़ल, एक फरार

महराजगंज जिले में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकि एक बदमाश फरार हो गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढें पुलिस मुठभेड़ के बारे में..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2018, 11:31 AM IST
google-preferred

महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना के मनी कौरा गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस की बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाशों के पास से पुलिस को एक कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः खेत में कुंडली मारकर बैठे विशालकाय अजगर को देख उड़े ग्रामीणों के होश.. 

घायल बदमाश की पहचान अशरफ अली के रूप में हुई है, जो कुशीनगर का रहने वाला है। पुलिस लगातार घायल बदमाश से फरार हुए बदमाश के बारे में पूछताछ कर रही है। यह दोनों बदमाश किसी स्वर्ण व्यवसाई के लूट के फिराक में घूम रहे थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रैली निकाल कर टीकाकरण के लिए किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक इन बदमाशों के बारे में आज प्रेसवार्ता करके जानकारी देगें।