महराजगंज: फरेंदा में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी और जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये MLA का LIVE इंटरव्यू

डीएन ब्यूरो

फरेंदा में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी और जिलाध्यक्ष को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फरेंदा (महराजगंज): जनपद के फरेंदा क्षेत्र  में सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह एवं धरना प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह समेत कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

हाउस अरेस्ट किये गये विधायक वीरेंद्र चौधरी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के साथ एक खिलवाड़ है। हम इसके खिलाफ अपने विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह कर रहे हैं। इसी योजना के विरोध को लेकर अंबेडकर चौराहे पर आज हमारा कार्यक्रम था। हम उसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन के आदेश पर पुलिस द्वारा हमको हाउस अरेस्ट कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा कस्बे में विधायक वीरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक, इन लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में विधायक ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध की यह आवाज, युवाओं और कार्यकर्ताओं की आवाज बंद नहीं होगी। प्रशासन इसे जो दबाने का प्रयास कर रहा है, वह संभव नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ से विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जो युवा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे, वे अग्निपथ योजना के कारण बेहद हताश और दुखी हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवनीश पाल ने लगायी छलांग, कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष बने

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चार थानों की पुलिस फोर्स, SO, CO तथा SDM सहित अन्य सरकारी महकमें से जुड़े लोग मौके पर पहुँचे और प्रदर्शन की तैयारी कर रहे कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट कर दिया गया। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार प्रशासन-पुलिस का इस्तेमाल करके  विपक्षियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।










संबंधित समाचार