

खेतों में काम कर रही एक नाबालिग लड़की का बाइक पर सवार दो युवकों ने सोमवार को अपहरण कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस इस मामले को नहीं सुलझा पाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): खेत में काम कर रही नाबालिग लड़की का दो युवकों द्वारा अपहरण करने के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस इस मामले में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है लेकिन किसी तरह का सुराग पाने में नाकाम रही है। आलम यह है कि पुलिस अब लड़की के पिता को ही धमकाकर थाने ले गई है। लड़की के परिजनों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते सोमवार को दिन में 12 बजे के करीब एक बाइक पर आये दो लोग खेत में काम करने गई लड़की को उठा ले गए थे। मामले में लड़की के भाई ने थाने में तहरीर दी थी। लड़की के भाई का कहना था कि उसकी नाबालिक बहन बीते सात जून को खेत में काम कर रही थी। उसकी बहन को दूसरे गांव के दो लड़के बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर ले गये।
लड़की के भाई का कहना था कि लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग आरोपियों को पकड़ने के लिये भी दौड़े लेकिन तब तक आरोपी लड़की को लेकर फरार हो गए थे। लड़की की भाई की तहरीर पर करमहवा निवासी विश्वनाथ व लल्लू मद्धेशिया के खिलाफ अपरहण का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट हुई है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।
लड़की के अपहरण की घटना को 36 घंटे बीत जाने के बाद लड़की के परिजनों में भारी निराश है और वे किसी अनहोनी की चिंता में डूबे हुए हैं। अब इस मामले में लड़की के परिजनों ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय हमें ही उल्टे परेशान कर रही है।
आरोप है कि बुधवार को लड़की के घर पुलिस गई और लड़की के पिता को ही पुलिस जीप में डालकर उठा ले गई है। परिजनों का आरोप है की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय हम लोगों को परेशान कर रही है।
इस सम्बन्ध में जब नौतनवा एसओ राजेश पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो अभी एसपी के वहां मीटिंग में है। इसलिये वे मामले पर बात नहीं कर सके।
No related posts found.