महराजगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा पुलिस चौकी, पुलिस ने ए एन एम को दी धमकी

महराजगंज के नौतनवा थाना के क्षेत्र अड्डा बाजार में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते कई सालों से पुलिस चौकी चल रहा है और साथ ही पुलिस की मनमानी भी चल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 25 February 2019, 4:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज थाना नौतनवा के क्षेत्र अड्डा बाजार में नए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में बीते कई सालों से पुलिस चौकी चल रहा है। यहां पर पुलिस वाले अपनी मनमानी करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार अड्डा बाजार में कल पुलिस वालों ने एक रूम में अपना ताला लगा दिया। जिससे वहां की ए एन एम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?
वहीं जब ए एन एम ने पुलिस से इसके बारे में पूछा तो उससे रौब से बात करने लगा और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में तैनात एन एम को धमकी देते हुए बोला कि यहां पर हमलोगों का अड्डा है। हमलोगों का कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
बता दें कि अड्डा बाजार में पुलिस चौकी के लिए कोई आवास की व्यवस्था नहीं है। 

 

Published : 
  • 25 February 2019, 4:11 PM IST

Related News

No related posts found.